हरियाणा में खजूर की खेती के लिये 1 लाख 40 हजार रुपये दे रही है सरकार, करवानी होगा रजिस्ट्रेशन

October 07 2022

भारत में बागवानी फसलों का रकबा बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने भी अब देसी प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी किस्मों को उगाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को आर्थिक सहायता (Horticulture Subsidy) देती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी राज्य के किसानों को खजूर की खेती (date Palm Cultivation) के लिये 1 लाख 40,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है। किसानों को इस अनुदान योजना का का लाभ मिल सके, इसके लिये राज्य सरकार ने किसानों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को अनिवार्य कर दिया है।

किसानों को अधिकतम 10 एकड़ जमीन पर खजूर की बागवानी करके अनुदान का लाभ ले सकते हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को राज्य सरकार के ऑफिशियल पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in  पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले के राज्य कृषि या बागवानी विभाग (Haryana Horticulture Department)  के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं, मेरी फसल मेरा ब्यौरा (हरियाणा)।