सौर ऊर्जा से बढ़ेगी किसानों की आय

October 03 2022

राजस्थान में सौर कृषि आजीविका योजना (Solar Agriculture livelihood Mission) चलाई जा रही है, जिसके तहत कोई भी किसान अपनी बंजर और बिना काम वाली जमीन को लीज पर देकर अच्छा पैसा कमा सकता है।

बता दें कि इन जमीनों पर सोलर एनर्जी यानी सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Energy Plant) लगाये जाएंगे. किसान चाहें तो खुद या फिर किसी व्यक्तिगत निवेशक, कंपनी या अन्य किसानों को सोलर प्लांट (Solar Plant in Rajasthan) लगाने के लिये जमीन लीज पर दे सकते है। बता दें कि इस योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में बंजर और अनुपयोगी जमीनों के मालिक किसानों को कृषि सौर आजीविका मिशन के तहत अपनी पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने पोर्टल भी बनाया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद योजना का लाभार्थी सीधा पोर्टल पर जमीन का जायजा ले सकता है और जमीन पर सोलर एनर्जी प्लांट भी लगवा सकते हैं।

इसके लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत लाभार्थी किसान को 30 प्रतिशत तक अनुदान भी मिलेगा। इसके अलावा, जमीन का मालिकाना हक रखने वाले किसान को भी जोखिम से सुरक्षा प्रदान की जाएगी और एक निश्चित भुगतान भी मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भूमि मालिक या किसान, डेवलपर और संबंधित डिस्कॉम या कंपनियों के बीच एक एग्रीमेंट भी साइन होगा।