सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम

March 01 2022

किसान आंदोलन के बाद से ही हरियाणा सरकार खेती किसानी से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता पर रख रही है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वह किसानों की आय बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा सरकार की ओर से भिवानी में पशु मेले का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार ने कहा कि वह पशु पालन और मिछली पालन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा, "हम पशुओं की दवाई के लिए बजट को डबल करेंगे। सरकार हॉस्पिटल में ज्यादा दवाई मुहैया होंगी। इन कदमों से हम किसानों की आय बढ़ाना चाहते हैं।

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा देने का एलान भी किया गया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पिछले सीजन में जिन भी किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें राहत देने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में जल्द ही नए आदेश जारी किए जा सकते हैं।" दिया जा रहा कपास का मुआवजा हरियाणा सरकार की ओर से हाल ही में 2020 में हुए कपास के नुकसान के लिए भी किसानों को मुआवजा देने की शुरुआत की गई है। हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते से किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: oneindia