सरकार ने हरियाणा में गेंहू को 1975 रु./क्विंटल MSP पर खरीदा

July 01 2021

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए इस बार कई फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा। सरकार की ओर से बताया गया कि, रबी खरीद सीजन 2021-22 के दौरान 1 अप्रैल से 15 मई 2021 तक कुल 396 मंडियों/खरीद केंद्रों पर कुल 84,93,145 टन गेहूं की खरीद हुई। जिसे हरियाणा सरकार द्वारा भारत सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया।

हरियाणा में किस-किसने खरीदा किसानों से गेंहू? खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 256,75,99 टन गेहूं और हैफड ने 362,21,57 टन गेहूं, एवं भारतीय खाद्य निगम ने 694294 टन गेहूं और हरियाणा वेयरहाउस ने 160,90,95 टन गेहूं की खरीद की। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की खरीद संस्थाओं नामत: खाद्य विभाग, हैफड और हरियाणा वेयरहाउस द्वारा 915603 जे फार्म पर कुल 779,88,51 टन गेहूं की खरीद की गई, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य कुल 15402.73 करोड़ रुपये बनता है। जिसमें से 91,4415 जे फार्म के अनुसार, 15385.09 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है। इसके अलावा, 319.11 करोड रुपये की राशि लेबर व दामी के आढ़तियों को अदा की गई है।

सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी अधिकारी ने बताया कि बैंक खातों का मिलान न होने की वजह से व अन्य कारणों से 1188 जे फार्म की 17.64 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि, जिन किसानों का भुगतान अब तक बकाया है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने बैंक खाते की पास बुक की फोटोप्रति डी.एफ.एस.सी./डी.एम. ऑफिस में जमा करवा दें ताकि उनका भुगतान अतिशीघ्र करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि, भारत सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4650 रूपये प्रति क्विंटल, चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5100 रूपये प्रति क्विंटल तथा जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1600 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था।

सूरजमुखी की भी खरीद हुई राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु सरसों के लिए 71 मण्डी, चने के लिए 11 मण्डी तथा जौ के लिए 25 मण्डी खोली गई थी परन्तु बाजार भाव अधिक होने के कारण इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने बताया कि सूरजमुखी की खरीद की अवधि 1 जून से 30 जून 2021 तक है। सूरजमुखी की खरीद के लिए 9 मण्डियां खोली गई हैं । 26 जून तक हैफड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा कुल 1770 किसानों से 2948.05 टन सूरजमुखी की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5885 रूपये प्रति क्विंटल पर की जा चुकी है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: One India