सूक्ष्म सिंचाई में जैन इरिगेशन का निरंतर योगदान

November 27 2021

सौरऊर्जा भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर उद्यानिकी एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग शाजापुर द्वारा किसानों के लिए विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी में जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड की ओर से  जैन उत्पादन निर्मित खाद्य प्रसंस्करण, टिश्यू कल्चर पौधे व सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली संबंधित वस्तुओं का स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया, जैन इरिगेशन के स्टॉल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह , नवकरणीय ऊर्जा मंत्री,श्री हरदीप सिंह डंग, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह  परमार, उद्यानिकी आयुक्त श्री मनोज अग्रवाल, शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन , जैनइरिगेशन के स्टॉल पर पहुंचे  और जैन उत्पादों की जानकारी ली।

जैन इरिगेशन मध्यप्रदेश के मार्केटिंग हेड श्री विवेक डांगरीकर  ने खाद्य  प्रसंस्करण व अन्य उत्पादनों की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए सूक्ष्म सिंचाई में जैन कम्पनी की विशेषता बताई, जैन इरिगेशन के निरंतर योगदान की सराहना मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई।

जैन इरिगेशन के उपाध्यक्ष (विपणन) श्री किशोर गुजराथी ने  नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह  डंग को कम्पनी के अन्य प्रकल्पों की जानकारी दी। श्री डंग ने जैन इरिगेशन को किसानों के हक्क की कम्पनी होने का उल्लेख करते हुए कम्पनी के मुख्य कार्यालय जलगांव  विजिट करने की इच्छा जताई।

उद्यानिकी आयुक्त मनोज अग्रवाल ने जैन फार्म फ्रेश के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन ओनियन पावडर, मेंगो पल्प, टमाटो प्यूरी की  जानकारी लेते हुए किसानों की कृषि आय दोगुनी हो सके इसके लिए कम्पनी ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट मध्य प्रदेश  में शुरू  करने का सुझाव दिया।

इस मौके पर जिले  से बड़ी संख्या में आए किसानों ने जैन इरिगेशन के उत्पादों की जानकारी ली। जैन इरिगेशन की ओर से मार्केटिंग मैनेजर श्री जावेद खान, श्री सतीश अग्रवाल, वितरक श्री  विमल पाटीदार व श्री सोहन राठौड़ उपस्थित थे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat