सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन करें

August 13 2021

धार आत्मा परियोजना के तहत म,प्र, में सर्वोत्तम कृषक तथा सर्वोत्तम कृषक समूह का वर्ष 2020 -21 का पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं ।आवेदन फार्म विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या तकनीकी प्रबंधक आत्मा से प्राप्त किये जा सकते है । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर शाम 6:00 बजे तक है। धार जिले के परियोजना संचालक आत्मा श्री के,सी,मगर ने बताया कि विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के रुप में 10000 रुपये ,जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक समूह को 20000 जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषकों को ₹25000 एवं राज्य स्तर पर चयन होने पर ₹50000 डी,बी,टी के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा । इसकी चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है अधिक जानकारी हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक आत्मा ,क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें । आवेदन पूर्ण रूप से भरे हुए बंद लिफाफे में आवश्यक दस्तावेजों जैसे बायोगैस निर्माण पात्र ,सॉइल हेल्थ कार्ड, कृषक भ्रमण कृषक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जैविक उत्पाद,माइक्रोन्यूटेंट उपयोग प्रमाण पत्र, कृषि मंडी रशीद, अन्य सभी प्रमाण पत्र दे।

विदिशा जिले में भी इसी प्रकार सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार कृषकों को मिलेंगे

जिले के परियोजना संचालक आत्मा श्री महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले के कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक निर्धारित आवेदन जमा कर दें। कृषि, पशुपालन ,उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी से 2 कृषक एवं मत्स्य ,रेशम पालन से एक-एक कृषक को इस प्रकार जिले में 10 कृषकों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat