राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना होगी वरदान साबित

August 02 2021

कुंडा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरेंद्र चंद्राकर ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अब ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे किसान जो भूमिहीन है, उसको आर्थिक रूप से मदद करने लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष से मिलने वाला है। चंद्राकर ने इस योजना की तारीफ करते कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन किसानों के लिए वरदान साबित होगा, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे लगभग 15 लाख भूमिहीन कृषक परिवारों को इस योजना का लाभ इसी वर्ष से मिलेगा, जिससे उसके जीवन में निश्चित तौर पर खुशियाली आएगी। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि हमारी सरकार शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने दृढ़ संकल्पित है, इसलिए ऐसी योजनाएं बनाई जा रही है, जिससे हमारे राज्य का हर एक निवास करने वाले आत्मनिर्भर बने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यह योजना राज्य की तीसरी ऐसी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके जरिए हम ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को सीधे मदद देने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना दो ऐसी योजनाएं हैं। जिनकी चर्चा देश दुनिया में हो रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को फसल उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आदान सहायता इनपुट सब्सिडी के रूप में बहुत बड़ी धन राशि दे रहे हैं। किसानों को ऐसी मदद देश की कोई भी सरकार नहीं कर रही है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia