भातखेड़ा रोड पर बनेगी नई कृषि उप मंडी

January 21 2022

नगर में सालों से कृषि उपमंडी नहीं है। मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू की पहल पर मंडी के लिए प्रक्रिया शुरू कराई गई है। बुधवार को मंडी बोर्ड के संभागीय अधीक्षण यंत्री तकनीकी शाखा शैलेंद्रसिंह ठाकुर, सहायक यंत्री बीडी राठौर खरगोन, पूरनचंद गर्ग बुरहानपुर, शिवलाल चौधरी सब इंजीनियर खंडवा, माणक लाल उपनिरीक्षक मंडी बुरहानपुर जमीन देखने पहुंचे। मंडी बोर्ड की तकनीकी शाखा के अफसरों ने जमीन का परीक्षण कर से उप मंडी योग्य पाया।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण काटकर ने बताया कि पांच एकड़ जमीन फाइनल हो चुकी है। अब इसका प्रस्ताव मंडी बोर्ड को भेजा जाएगा। कुछ दिन पहले मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष ने मंडी सचिव और अफसरों को इसके निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह प्रक्रिया की गई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, निलेश महाजन, आरआई फिरोज खान, सूरज गेहलोद आदि मौजूद थे। उपमंडी बनने से नेपानगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को अपनी उपज बुरहानपुर नहीं ले जाना पड़ेगा। इससे उन्हें आर्थिक रूप से फायदा होगा साथ ही परेशानी से भी निजात मिलेगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia