पांच दिन बाद शुरू हुई कृषि उपज मंडी, पर आवक उम्मीद से कम

October 19 2021

लगातार 5 दिन के अवकाश के बाद सोमवार से कृषि उपज मंडी में फिर से कामकाज शुरू हुआ, लेकिन आवक अपेक्षा से काफी कम रही। इस दिन मात्र 16 हजार क्विंटल उपज मंडी में बेचने के लिए किसान आए, जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि पांच दिन बाद के मंडी शुरू होने पर आवक 25 हजार क्विंटल से अधिक होगी।

बेमौसम बारिश के कारण नहीं आ सके किसान

मानसून समाप्त हो जाने के बाद भी रविवार शाम से क्षेत्र में फिर बारिश शुरू हो गई। लगातार पानी बरसने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ। कई किसानों की फसल अभी खेत में खड़ी हैं तो कई किसानों ने फसल कटवा कर खलिहान में रख रखी है। दोनों ही स्थिति में फसल को नुकसान होने की आशंका जानकारी लोग बता रहे हैं। रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही, यही वजह थी कि मंडी में कम संख्या में किसान उपज बेचने आए।

12 हजार 660 क्विंटल थी सोयाबीन की आवक

सोमवार को मंडी में कुल 16 हजार 277 क्विंटल उपज की नीलामी हुई। इसमें 12 हजार 660 क्विंटल सोयाबीन तथा 2828 क्विंटल गेहू, 282 क्विंटल चना, 178 क्विंटल उड़द, 133 क्विंटल धनिया व 113 क्विंटल चना डालर बेचने के लिए किसान लाए। सोयाबीन जहां 3 हजार से लेकर 5 हजार 700 रुपये क्विंटल बिका, वहीं गेहूं 1930 से 2290, चना 4025 से 4760, चना डालर 4000 से 8621, धनिया 4001 से 6851, मसूर 4000 से 6576 जबकि उड़द 3000 से 6090 प्रति क्विंटल बिका। ज्ञात हो कि करीब 2 दिन के अवकाश के बाद 11 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी में 25 हजार 558 क्विंटल की आवक थी तथा उसके अगले दिन भी 14 हजार क्विंटल से अधिक की उपज की नीलामी हुई थी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia