पशुओं को भगाने वाला यन्त्र ऑन डिमांड पर अनुदान में उपलब्ध

July 22 2021

 खेतों में अक्सर पालतू , जंगली जानवर, पक्षी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें बिना नुकसान पहुंचाए फसल से दूर रखना किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है। लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इसका भी हल ढून्ढ लिया है। पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यन्त्र एक ऐसा यन्त्र है, जो जानवरों और पक्षियों को उन्ही की भाषा में डराता है। पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यन्त्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय म.प्र. द्वारा ऑन डिमांड पर अनुदान में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस जिले से मांग आएगी उस जिले को तुरंत लक्ष्य आबंटित कर दिया जायेगा। इस यन्त्र पर 40 से 50% तक कृषक श्रेणीवार अनुदान कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा दिया जा रहा है। इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है।

पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यन्त्र की विशेषताएं
  • जानवरों व पक्षियों की रिकार्डेड आवाज से डर कर भागें
  • 22 प्रकार के जानवरों व पक्षियों पर सफल
  • जानवरों व पक्षियों को किसी तरह का नुकसान नहीं
  • सोलर एनर्जी , बिजली अथवा बैटरी चलित, बैटरी बैकअप 10 से 12 घंटे
  • 7 से 10 एकड़ तक का क्षेत्र कवर

इस उपकरण के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मध्य प्रदेश में वितरक मे.स्वामी इंटरप्राइजेज भोपाल से मोबाइल नं. 9893020964 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat