नैनो यूरिया के उपयोग को बढावा देने के लिए 2500 कृषि ड्रोन खरीदेगा इफको

July 08 2023

देश भर में नैनो उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अभियान के तहत कृषि सहकारिता कंपनी इफको 2,500 एग्री ड्रोनों को खरीदेगी और 5,000 हजार किसानों को ट्रनिंग भी देगी। इन ड्रोनों का उपयोग उर्वरक एंव रसायन छिड़कने के लिए किया जायेगा। कृषि सहकारिता कंपनी द्वारा ड्रोन की यह सबसे बड़ी खरीद हैं।

इफको का यह राष्ट्रीय अभियान मंगलवार यानि 4 जुलाई से शुरू हुआ हैं। इफको पहले ही अपने उत्पादों नैनो यूरिया और नैनो डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) चरणबद्ध तरीके से छिड़काव के ड्रोन की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। वही इफको ने कहा कि उसने ड्रोन, उर्वरक और आवश्यक सामान खेतों तक पहंचाने के लिए 2500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन  भी खरीदेंगी। इसके अलावा कंपनी ने नैनों उर्वरकों के उपयोग के लिए ट्रैक्टर पर लगने वाले बूम स्प्रेयर का भी ऑर्डर दिया हैं।

इफको ने अपने एक बयान में कहा कि तकनीकी क्षमता, गुणवत्ता, उत्पादन क्षमता, विनिर्माण प्रक्रिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे का जिम्मा इफको कंपनी ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया को दिया हैं। उसने ड्रोन की विशेषता परखने के बाद बताया कि नैनो उर्वरक छिड़कने के लिए इफको द्वारा खरीदे जा रहे कृषि ड्रोन की तकनीकी विशेषतांए उद्योग के मानकों के अनुरूप हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: कृषक जगत