तीन साल तक किसान ने ईमानदारी से चुकाया ऋण तो मिलेंगे कृषि उपकरण

October 13 2021

खेती को लाभ का धंधा बनाने, प्राइवेट कंपनियों से कृषि उपकरणों के फाइनेंस के बाद होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक अब खरीफ व रबी की फसल के लिए कृषि उपकरणों पर ऋण देगा। इस योजना के तहत किसान सहकारी समितियों के माध्यम से ट्रैक्टर, हार्वेस्टर समेत अन्य कृषि उपकरण खरीदकर बेहतर तरीके से कृषि कार्य कर सकेंगे।

लाभ के लिए चुकाना होगा तीन साल का कर्ज

सहकारी केंद्रीय बैंक व नाबार्ड की इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को लगातार तीन साल तक का कर्ज चुकाना होगा।

समिति का भी लाभ में होना जरूरी

जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की 126 सहकारी समितियां संचालित हैं जो किसान को खरीफ-रबी के सीजन में ऋण देने का कार्य, समर्थन मूल्य पर धान, गेहूं खरीद का कार्य करती हैं और यही समितियां किसानों को कृषि उपकरण के लिए ऋण देंगी, लेकिन किसानों को उपकरणों के लिए ऋण सिर्फ वही समितियां दे पाएंगी जो विगत कई वर्षों से लाभ में चल रही हैं।

ब्याज दर भी कम करने की कोशिश

केंद्रीय सहकारी बैंक की कृषि उपकरण ऋण योजना का किसान लाभ ले सके इसके लिए बैंक प्रबंधन ने ब्याजदर भी कम लेने का फैसला लिया है। जिसके तहत बैंक नौ प्रतिशत की दर से समितियों को देंगी और समितियां 10.30 प्रतिशत से हितग्राहियों को ऋण देगी। साथ ही अलग-अलग कृषि उपकरण में अलग-अलग प्राथमिकता भी निर्धारित की गई हैं।

किसानों को समृद्ध बनाने और उन्हें प्राइवेट कंपनियों के हाथों परेशान होने से बचाने के लिए ऋण योजना बनाई गई है। इसके तहत किसानों को समितियों से अब कृषि उपकरणों के लिए ऋण मिलेगा। जिले को एक करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य मिला है और 126 समितियों के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा- राजीव सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, केंद्रीय सहकारी बैंक

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia