गोधन में डेढ़ हजार नए किसान

October 29 2021

गोधन न्याय योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान बेचकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल पाने वाले किसानों की संख्या इस साल डेढ़ अधिक होगी। विछले वर्ष 195400 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था। इस बार यह आंकड़ा पंजीयन की अंतिम तिथि के तीन दिन पहले तक एक लाख 96 हजार 900 तक पहुंच चुका है। धान खरीदी की व्यवस्था संभालने वाली सहकारी समितियों के मुताबिक अंतिम तीन दिनों में कम से कम तीन सौ ओैर किसान पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष करीब 2100 नए किसानों ने गोधन न्याय योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया था।

पिछले साल कुल 1.86 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा था। उन्हें 123 करोड़ रुपए चार किस्तों में गोधन न्याय योजना के तहत भुगतान किया जाना है। किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा इस बार 130 करोड़ रुपये तक जा सकता है। यानी चार किस्तों में यह राशि 520 करो? रुपये हो सकती है।

अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीयन

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सहकारी बैंकों में किसानों के पंजीयन का काम जारी है। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। चुंकि शासन ने 15 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू करने की घोषणा भी कर दी है। उसके बाद बाकी किसान भी तेजी से पंजीयन कराने पहुंच सकते हैं। किसानों की संख्या बढ़ने से उपार्जन केंद्रों में सहकारी बैंक को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ सकती है।

अब तक करीब 1.97 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। इसमें लगभग 1200 किसान ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार पंजीयन कराया है। पंजीयन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। ऐसे में यह आंकड़ा अभी ओैर बढ़ सकता है- सुनील वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी बैंक

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia