खाद वितरण केंद्रों पर तरल यूरिया खाद का प्रचार

December 14 2021

विश्व के सबसे बड़े सहकारी संगठन और भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की इफ्को कम्पनी ने नई तकनीक वाला नैनो तरल यूरिया खाद बनाया है। इसके प्रति किसानों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

गुना के जिले के सभी 8 खाद वितरण केंद्रों पर विगत 15 दिनों से इस नैनो तरल यूरिया खाद का प्रचार किया जा रहा है। वे स्वयं सुबह 7 बजे खाद वितरण केंद्र पहुंचकर इसका प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि तब तक केंद्र पर बड़ी संख्या में किसान कतार में लग चुके होते हैं । इस नैनो तरल खाद के  प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है। औसतन 30-40  बोतल तरल नैनो यूरिया रोज़ाना बिक रहा है। पहली सिंचाई में जिन किसानों ने सरसों में इसका प्रयोग किया था, वे अब गेहूं के लिए भी इसे खरीदकर ले जा रहे हैं। निजी वितरकों के द्वारा भी इसकी बिक्री की जा रही है। सुनिए इस वीडियो में नैनो  तरल यूरिया खाद के बारे में कहा  गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat