कृषि मंडी में 36 करोड़ रुपये से होंगे 15 विकास कार्य

November 06 2021

जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी को हाईटैक किया जाएगा। इसे प्रदेश के माडल मंडियों में शामिल करने के लिए यहां पर किसानों और व्यापारियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। कृषि मंडी में 15 विकास कार्य करने के लिए 36 करोड़ रुपये के प्रस्ताव बनाए गए हैं। जिसे तकनीकी स्वीकृति के लिए मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के मुख्य अभियंता को प्रेषित किया है। जिसमें बजट स्वीकृति कराने की मांग की गई है। कृषि उपज मंडी में किए जाने वाले कार्यों में स्वागत द्वार निर्माण, एसीपी शीट- लाइटिंग सिस्टम लगाने, प्रवेश द्वार पर चेकपोस्ट निर्माण, मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, आंतरिक सड़कों का चौड़ीकरण, नवीन कार्यालय भवन निर्माण, पार्किंग एरिया निर्माण, केंटीन विस्तार, सौंदर्यीकरण, बैठक पेयजल व्यवस्था एवं पार्किंग, नीलामी शेडों की मरम्मत, किसान विश्राम गृह, 100 केवी क्षमता के जनरेटर, मिनी कोल्ड स्टोरेज, किसान सुविधा केंद्र सह शॉपिंग माल, कान्फ्रेंस हाल आदि निर्माण कार्य शामिल हैं।

जून माह में अवलोकन करने पहुंची थी टीमः बता दें कि जून माह में शासन के स्तर से अलग-अलग प्रदेशों के इंजीनियर, फिजिकल सर्वे के लिए सलाहकार, आर्किटेक्ट, कृषि विश्लेषक की टीम जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी पहुंची थी। जहां पर कृषि मंडी में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके अलावा यहां पर होने वाले कार्यों के लिए निरीक्षण किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी। इसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित हरदा मंडी को हाईटै क मंडी बनाया जाएगा।

माडल मंडी बनाने के लिए किया चयनः गौरतलब है कि मप्र शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा मंडी हरदा का चयन किया गया है। जहां पर किसानों एवं व्यापारियों के लिए सर्वसुविधाएं उपलब्ध होने वाला मंडी प्रांगण विकसित करना है। जहां पर किसान द्वारा मंडी प्रांगण प्रवेश से भुगतान तक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसमें आवागमन के लिए सुगम मंडी रोड, किसानों के बैठने एवं रुकने के लिए सुविधायुक्त विश्राम गृह, ट्रॉलियां खड़ी करने के लिए बेहतर शेड हो।

मंडी समिति के बैठक में लिए निर्णय

मंडी समिति की बैठक में निर्णय लिए गए। जिसमें प्रस्ताव बनाए गए हैं। जिसे स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा कि जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी बनाने के लिए 26 जून 2020 एवं 31 जुलाई 2020 और 17 अगस्त 2020 को बैठक में निर्णय लिए गए। जिसमें प्रस्ताव बनाए गए। जिन्हें स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

कृषि उपज मंडी हरदा का आदर्श मंडी बनाने के लिए विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए करीब 15 विकास कार्य करने के लिए करीब 36 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिन्हें स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia