25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन

August 11 2023

किसान पाठशाला में किसानों को सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ ही कृषि की नई तकनीकों से भी अवगत कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अभी तक किसान पाठशाला के आठ संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। अभी अगस्त 2023 में आयोजित होने वाला यह 9वां संस्करण है। अभी तक आयोजित किए गए 08 संस्करण में 84 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया की प्रदेश में कृषि प्रसार के नवोन्मेषी कार्यक्रम के रूप में एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाये जाने तथा कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु अभिनव पहल के रूप में सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश की 59000 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक दिवस में 05 ग्राम पंचायतों में गोष्ठी / किसान पाठशाला का आयोजन आर.के. वी.वाई. योजना के अंतर्गत किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी / किसान पाठशाला के नवम संस्करण का आयोजन 07 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक चयनित केन्द्रों पर किया जाना है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान समाधान