13 मंडियों में हुई 5,35,614 मीट्रिक टन धान की खरीद

November 03 2021

यमुनानगर जिले में धान की खरीद लगातार जारी है। जिले की 13 मंडियों में अब तक कुल 5,35,614 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 2,71,181, हैफेड ने 1,19,923 और हरियाणा वेयर कारपोरेशन ने 1,44,510 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

बिलासपुर अनाज मंडी में 54,835 मीट्रिक टन, छछरौली अनाज मंडी में 70,761 मीट्रिक टन, गुमथला राव मंडी में 8226 मीट्रिक टन, जगाधरी अनाज मंडी में 76,553 मीट्रिक टन, जठलाना अनाज मंडी में 6633 मीट्रिक टन, खारवन अनाज मंडी में 9180 मीट्रिक टन, प्रतापनगर अनाज मंडी में 79,883 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर अनाज मंडी में 92,559 मीट्रिक टन, रादौर अनाज मंडी में 55,787 मीट्रिक टन, रणजीतपुर अनाज मंडी में 22,959 मीट्रिक टन, रसूलपुर अनाज मंडी में 17,141 मीट्रिक टन, साढौरा अनाज मंडी में 40,241 मीट्रिक टन धान व यमुनानगर अनाज मंडी में 856 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

डीसी ने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सकें। उन्होंने कहा कि किसान अनाज मंडी में फसल सुखाकर लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हों। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala