इंदौर जिले में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण होगा

September 02 2021

राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इंदौर जिले में आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों को प्रोत्साहित करने के लिये आयुष आपके द्वार अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न तरह के उपयोगी औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। यह अभियान 3 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ.हिम्मत सिंह डाबर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को आंवला, अर्जुन, नीम, औशक, गिलोय, गुड़हल, तुलसी आदि पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इसके लिये 3 सितम्बर को उद्यानिकी विभाग की नर्सरी फलबाग बिजलपुर चौराहा (डाईट) इन्दौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस अभियान का आयोजन कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र के मार्गदर्शन में जिले में कार्यक्रम होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों के वितरण एवं रोपण हेतु घरों का चिन्हांकन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा एवं सहयोग से किया जायेगा। जिसमें ग्रामीणों को भी अपने घरों एवं खेतों हेतु औषधि  पौधों का निशुल्क वितरण किया जायेगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat