इन बैंकों में मिल रहा है 75 हजार से 5 लाख रुपए तक का कोविड-19 लोन

May 27 2020

 कोरोना संकट की घड़ी में किसान, गरीब मजदूर, आम आदमी और कारोबारियों के लिए कई तरह से राहत दी गई. केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ बैंकों द्वारा भी कई लोन स्कीम  चलाई गईं. इसी कड़ी एक बार फिर देश की दिग्गज सरकारी एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक एक खास लोन स्कीम पेश करने जा रहे हैं. इस लोन स्कीम का नाम कोविड-19 रखा गया है, जो कि देश की दिग्गज सरकारी बैंकों की एक खास लोन स्कीम है.

 

बैंकों के मुताबिक...

इस लोन की दर पर्सनल लोन के मुकाबले में कम होगी. खास बात है कि यह लोन बैंकों के साथ-साथ कई वित्तीय संस्थान मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी खास ऑफर्स के साथ मुहैया करवाएं जाएंगे. बताया जा रहा है कि आरबीआई (RBI) द्वारा बैंकों को बड़ी संख्या में नकदी उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में रिटेल लोन ही है, जहां अभी लोन उठने की उम्मीद नजर आ रही हैं.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishi Jagran