शिमला: चेरी की धमाकेदार एंट्री, 250 शुरुआत में रुपये किलो मिले दाम

April 24 2021

हिमाचल प्रदेश के शिमला की ढली मंडी में चेरी की धमाकेदार एंट्री हुई है। शुरुआत में ही चेरी को 250 रुपये प्रति किलो दाम मिले हैं। गुरुवार को शिमला जिले के कोटगढ़ से चेरी की खेप मंडी पहुंची। यहां चेरी को 150 से अधिकतम 250 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले। आमतौर पर सीजन की शुरुआत में चेरी 150 से 200 रुपये प्रति किलो के थोक रेट पर बिकती है, लेकिन इस साल डिमांड अधिक होने के चलते शुरुआत में ही 250 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले हैं।

शिमला जिले के ननखरी, कोटगढ़ और नारकंडा क्षेत्रों में चेरी की भारी पैदावार होती है। ननखरी और कोटगढ़ के बीच धनापानी चेरी की पैदावार के लिए देश भर में मशहूर है। सीजन की शुरुआत में चेरी शिमला की लोकल मार्केट में ही खप रही है, जबकि आने वाले दिनों में शिमला से चेरी बंगलूरू, महाराष्ट्र और गुजरात तक भेजी जाती है। ढली मंडी के करोल ब्रदर्स 60 नंबर फार्म के संचालक अक्षय करोल ने बताया कि सीजन की शुरुआत में ही अच्छी डिमांड के चलते चेरी को 250 रुपये प्रति डिब्बा तक रिकॉर्ड रेट मिले हैं। आने वाले दिनों में चेरी की आमद बढ़ने की उम्मीद है।

बारिश से चेरी का आकार बढ़ने की उम्मीद

चेरी उत्पादकों को बारिश से चेरी का आकार बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए चेरी का तुड़ान रोक दिया है। बागवानों का कहना है कि बारिश से जहां चेरी का आकार बढ़ता है, वहीं रंगत में भी सुधार होता है। पहली मई के बाद ढली मंडी में चेरी की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: amarujala