इस योजना के तहत सागौन पेड़ की खेती के लिए 100% सब्सिडी

January 17 2023

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत सागौन पेड़ की खेती के लिए 100% सब्सिडी मिल रही है। इस लकड़ी की डिमांड देश-विदेश में बढ़ती जा रही है, इसलिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकती है। किसानों को करीब 5 एकड़ ज़मीन पर करीब 5000 पौधे लगाने के लिए 100% अनुदान दिया जाएगा, हालांकि 5 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन पर यह पौधे लगाना चाहते हैं तो सरकार 50% भी अनुदान देगी।

टिशु कल्चर तकनीक से सागवान की खेती करने के लिए 25,500 रुपये का अनुदान 3 साल की तीन किस्तों में दिया जाएगा।

  • पहली किस्त-11,500 रुपये
  • दूसरी किस्त-7,000 रुपये
  • तीसरी किस्त-7000 रुपये लाभार्थी किसानों को दिए जाएंगे

इतना ही नहीं, इस स्कीम के तहत किसान के डिमांड के आधार पर सागवान के नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।