लॉकडाउन के बीच इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा गेहूं की कटाई, सरकार ने दी जानकारी

April 30 2020

केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) ने गेहूं की कटाई के ताजे आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक मध्य प्रदेश में लगभग 99 फीसदी गेहूं कट चुका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां 95 फीसदी फसल कट चुकी है. इसी तरह यूपी में 88, पंजाब में 65 और हरियाणा में 60 फीसदी गेहूं फसल की कटाई हो चुकी है. ये सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हैं. इन सभी राज्यों में गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की खरीद जारी है.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अब तक 72,415.82 मीट्रिक टन चने की खरीद की गई है. जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और उड़ीसा से 1,20,023.29 मीट्रिक टन तूर दाल की खरीदी गई है. जबकि, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 1,83,400.87 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है. उधर, हरियाणा सरकार ने बताया है कि राज्य में पिछले नौ दिनों में 3,54,097 किसानों से 30.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.

लॉकडाउन के बावजूद खाद की रिकॉर्ड बिक्री

कोविड लॉकडाउन के बावजूद पिछले साल के मुकाबले इस बार खाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2020 के बीच 10.63 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 8.02 लाख मीट्रिक टन खाद की बिकी थी. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बताया है कि यह 32 प्रतिशत अधिक है.

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया कि उर्वरक संयंत्र पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. इसमें कमी नहीं आने दी जाएगी. 1 से 22 अप्रैल के दौरान डीलरों ने 15.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरक खरीदे जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में खरीदे गए 10.79 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी