लंपी स्किन डिजीज: सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान में 30 करोड़ रुपये की दवा और वैक्सीन खरीदने की मंजूरी

August 23 2022

लंपी स्किन डिजीज से सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान में इससे बचाव वाली दवाओं और वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. सीएम अशोक गहलोत ने यह मंजूरी दी है. इससे पहले बिना टेंडर के जरूरत की दवाइयां खरीदने जैसे निर्णय किए जा चुके हैं. पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत इस रकम को मंजूर किया गया है. ताकि गायों में फैली इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. इस निर्णय से पशुधन में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीन एवं औषधियां आवश्यक मात्रा में तथा कम समय में खरीदी जा सकेंगी.
उधर, इस बीमारी से प्रभावित हरियाणा में भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. राज्य में कुल 19 लाख 32 हजार दुधारू 39 पशु हैं. इसलिए इस बीमारी को रोकने के लिए प्रयास तेज हैं. राज्य सरकार ने बताया है कि अब तक 3000 वैक्सीन (गॉट पॉक्स वैक्सीन 100 एम एल वाईल्स) वितरीत की जा चुकी है, जबकि 17000 वैक्सीन की और आवश्यकता है. उधर, 12 हजार 500 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) 23 अगस्त तक मिल जाएगी, जिसे 23 और 24 अगस्त तक वितरित कर दिया जाएगा.
फतेहाबाद में 222 वैक्सीन मिली
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 27 तारीख अगस्त तक 4500 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) मिलने की उम्मीद है और इन्हें भी 28 और 29 अगस्त तक वितरित किए जाने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि अब तक लंपी बीमारी से प्रभावित पशुओं के लिए अंबाला में 50, भिवानी में 300, चरखी दादरी में 51, फरीदाबाद में 81, फतेहाबाद में 222, गुरुग्राम में 81, हिसार में 252 और झज्जर में 99 वैक्सीन दी गई हैं.
सिरसा में 261 वैक्सीन दी गई
इसी तरह जींद में 60, कैथल में 144, करनाल में 144, कुरुक्षेत्र में 81, महेंद्रगढ़ में 201, मेवात में 50, पलवल में 50, पंचकूला में 91, पानीपत में 231, रेवाड़ी में 200, रोहतक में 100, सिरसा में 261, सोनीपत में 201, और यमुनानगर में 50 वैक्सीन (100 एम् एल वाईल्स) वितरित की जा चुकी है.
आज भी होगा वितरण
इसी प्रकार, 23 व 24 अगस्त को अंबाला में 515, भिवानी में 587, चरखी दादरी में 258, फरीदाबाद में 272, फतेहाबाद में 645, गुरुग्राम में 418, हिसार में 1102, झज्जर में 405, जींद में 836, कैथल में 592, करनाल में 1070, कुरुक्षेत्र में 713, महेंद्रगढ़ में 258, मेवात में 205, पलवल में 345, पंचकूला में 190, पानीपत में 418, रेवाड़ी में 198, रोहतक में 430, सिरसा में 1572, सोनीपत में 698 और यमुनानगर में 773 वैक्सीन वितरित की जाएगी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9