राज्यस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा-अधिक से अधिक दलहनी फसलों की करें बुआई  

May 14 2020

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि किसान अधिक से अधिक दलहनी फसलों की बुआई कर लाभ उठाएं। उन्होंने खेतों में जिप्सम के प्रयोग पर बल दिया। कहा कि इससे अच्छी पैदावार होती है। वह मिर्जापुर एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

कृषि मंत्री ने कहा बरसात हो गई है। किसान खेतों की गहरी जुताई कर के ढैचा की बुआई करें। 40 दिनों के बाद फसल तैयार होने पर उसे खेतों में ही पलट दें। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। फसल बीमा योजना पर कहा कि अब यह अनिवार्य न होकर स्वैच्छिक कर दिया गया है। 

जो किसान बीमा का भागीदार नहीं बनना चाहते, उन्हें इसकी सूचना संबंधित बैंक शाखा को 31 जुलाई से सात दिन पूर्व प्रार्थना पत्र के माध्यम देनी होगी। प्रमुख सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक रसायनों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

मांग के अनुसार जनपदों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। मिर्जापुर में नई धान प्रजाति के आवंटन व उत्पादन के बारे में जानकारी दी। बताया कि सभी प्रमाणित बीजों पर कृषि विभाग की ओर से 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा, जो डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा।  


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला