यहां खेत में आलू को देसी शराब पिला रहे किसान

January 07 2023

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भयंकर सर्दी पड़ रही है. इटावा जिले में 3 से 5 डिग्री के बीच में तापमान बना हुआ है. इससे फसलों को नुकसान की संभावना जताई जा रही है. किसान आलू, सरसों और गेहूं की फसल को लेकर चिंतित हैं.
किसानों की इसी परेशान के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. किसान आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाने के साथ ही उत्पादन को बढ़ाने के लिए देशी शराब का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. किसान आलू की फसल में देसी शराब को पानी में मिलाकर छिड़काव कर रहे हैं
.इस संबंध में कृषि उपनिदेशक आर एन सिंह का कहना है कि फसलों पर शराब का इस्तेमाल घातक हो सकता है. इससे फसल को नुकसान तो होगा ही और उत्पादन के बाद आलू का सेवन भी नुकसानदायक होगा. किसानों को फसल में शराब के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
कहा कि आलू में झुलसा रोग से बचाव के लिए डाईथिंग एम-45 का घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए. ये बात किसान भी अच्छे से जानते हैं. फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए शराब का इस्तेमाल घातक हो सकता है. किसानों से अनुरोध है कि ऐसा बिल्कुल न करें.