मिलेगा फसल का सही दाम, घर बैठे E-Nam एप पर जानें देशभर की मंडियों का हाल

October 06 2022

सरकार ने कई योजनायें बनाई हैं, जिनका लाभ लेकर आज किसानों को काफी फायदा हो रहा है. चाहे बुवाई से लेकर कटाई हो या फिर फसलों तो मंडी ले जाकर सही दाम पर बेचना हो।

इन सभी कामों को अब तकनीक (Agriculture Technology) से जोड़कर और भी आसान बना दिया गया है। अब फसल को खेत से मंडी पहुंचाने के लिये भी मोबाइल की मदद से ही ट्रांसपोर्ट की बुकिंग (Agricuture Transport) कर सकते हैं। साथ ही फसलों की बिक्री के लिये किसानों को मंडी जाने तक की जरूरत नहीं है। 

मोबाइल पर ही फसलों के सही दाम जानकर और उसी हिसाब से बोली लगाकर फसल को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके बाद पमेंट भी सीधा किसान के बैंक खाते में हो जाती है। ये कमाल है ई-नाम (E-NAM) का, जिसके जरिये घर बैठे देशभर की मंडियों का हाल जान सकते हैं, ताकि सही समय पर सही जगह फसल को बेचकर अच्छे दाम हासिल कर सकें।

ई-नाम के जरिये फसलों का सही दाम पाने और कृषि व्यापार को आसान बनाने के लिये किसानों को रजिट्रेशन करवाना होता है. इसके लिये किसान का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

  • इसके बाद ई-नाम के ऑफिशियल पोर्टल https://www.enam.gov.in/web/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिंक (E-NAM Site) पर क्लिक करना होगा।
  • नया होम पेज खुलने के बाद ई-नाम का पंजीकरण ऑर्म स्कीन पर आयेगा, जिसमें सभी जानकारियां सही तरह भरनी होंगी।
  • ठीक प्रकार से रजिस्ट्रेशन (E-NAM Registration 2022) फॉर्म को भरने के बाद सभी दस्तावेजों की कॉपी अटैच करनी होगी।