मक्की की फसल पर करें नीम आधारित कीटनाशक का स्प्रे

July 24 2020

हिमाचल के कुछ जिलों में मक्की की फसल पर हो रहे कीट के हमले से किसान चिंतित हो गए हैं। इससे बचाव के लिए अब कृषि विवि पालमपुर के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है। कृषि विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय के कृषि विशेषज्ञों की मानें तो मक्की की फसल में इनवेसिव फॉल आर्मीवर्म कीट का प्रकोप देखा गया है। साल 2018 में नॉर्थ ईस्ट में पहचाना गया यह कीट अब इस साल जिला कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना में देखा गया है। कृषि विवि के प्रसार निदेशक डॉ. वाईपी ठाकुर ने कहा कि किसान रोग नियंत्रण के लिए नीम आधारित कीटनाशक 10000 पीपीएम प्रति दो मिली लीटर प्रति लीटर पानी की दर से फसल पर छिड़काव करें। 

नीम आधारित कीटनाशक उपलब्ध न हो तो एंटोमोपैथोजन मेटीरिहाइजियमरिलेवी तीन ग्राम प्रति लीटर पानी या क्लोरेट्रानिलिप्रोएल 0.4 मिलीलीटर या स्पिनेटोरम 0.5 मिलीलीटर या इमामेक्टिन बेंजोएट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है। कहा कि कीट की पहचान और कीट के नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाए जा सकने वाले रसायनों के नाम, मात्रा या उपयोग की विधि की विस्तृत जानकारी नजदीकी कृषि अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ या या समीप के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से भी प्राप्त की जा सकती है

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala