म.प्र. की मिट्टी में सल्फर की भारी कमी

December 08 2017

राजगढ़। जिले के ग्राम इक्लेरा में सल्फर मिल्स लि. द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सल्फर मिल्स के सीनियर एरिया मैनेजर श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 58 प्रतिशत सल्फर की कमी पायी गई है। इसलिए उन्होंने कोसावेट फर्टिस सल्फर खाद किसानों को हर फसल में उपयोग करने की सलाह दी।

कम्पनी के इन्दौर संभाग के टेरीटरी इंचार्ज श्री महेश दुधाटे ने कम्पनी का मुख्य उत्पाद कोसावेट फर्टिस सल्फर खाद की महत्ता और उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने किसानों से कहा कि आप मिट्टी परीक्षण कर खाद डालें। कम्पनी के अधिकृत विक्रेता कश्यप बीज भण्डार के संचालक श्री राजेश कश्यप एवं क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के क्षेत्र अधिकारी श्री विनोद सिंह कुशवाह ने किया तथा आभार श्री राजेश कश्यप ने व्यक्त किया।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और यह स्टोरी अलग अलग फीड की तरफ से प्रकाशित की गई है।

Sourse:- www.krishakjagat.org