भावांतर भुगतान योजना – बाकी किसानों के खातों में 15 दिसंबर तक पहुँचेगी भावांतर राशि

December 06 2017

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना किसानों को न्याय दिलाने की योजना है। इस योजना में अब तक एक लाख 35 हजार किसानों के खाते में भावांतर की राशि जमा करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि योजना में शेष पंजीबद्ध किसानों के खातों में भी 15 दिसंबर तक भावांतर राशि 

जमा करवा दी जाएगी।मुख्यमंत्री रतलाम जिले के जावरा में विकास यात्रा के दौरान अंत्योदय मेले की आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

युवाओं को सफल उद्यमी बनाने की मंशा जाहिर करते हुए श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना और कौशल उन्नयन योजना के माध्यम से आगामी एक वर्ष में 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 

किसानों के बच्चों को कृषि से संबंधित उद्योग लगाने के लिये 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ऋण की गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और यह स्टोरी अलग अलग फीड की तरफ से प्रकाशित की गई है।

SOURCE:- krishakjagat