भारतीय खाद्य निगम ने खाद्यान्न रेलें चलाने का नया रिकार्ड बनाया

April 27 2020

भारतीय खाद्य निगम ने 22 अप्रैल को एक नया बेंचमार्क स्थापित किया जब उसने 2.8 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की 102 रेलगाड़ियां चलाई। अधिकतम 46 ट्रेन लोड की रवानगी पंजाब से हुई जिसके बाद तेलंगाना रहा जहां से खाद्यान्न से भरी 18 ट्रेनें रवाना हुई।

गेहूं और कच्चा चावल पंजाब और हरियाणा से देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया, उबले हुए चावल को तेलंगाना से केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ले जाया गया।

इस परिवहन के साथ लॉकडाउन अवधि के दौरान निगम द्वारा ले जाया गया कुल खाद्यान्न भंडार 5 मिलियन मीट्रिक टन को पार कर गया – 1.65 लाख टन प्रतिदिन के औसत से।

प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में वितरण के लिए निगम पहले ही 4.23 मिलियन मीट्रिक टन खाद्यान्न राज्य सरकारों को सौंप चुका है।

गत 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद ने भी गति पकड़ ली है क्योंकि सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में खरीद का कम शुरू हो गया है।

22 अप्रैल तक केंद्रीय पूल के लिए 3.38 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी जिसमें अकेले पंजाब का योगदान 2.15 मिलियन मीट्रिक टन का रहा।

इस मौसम में गेहूं की खरीद के लिए 40 मिलियन मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषक जगत