भाजपा देगी सिर्फ 1 रुपए में 5 किलो चावल और 500 ग्राम दाल !

April 16 2019

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कटक के चौदार में  शनिवार को एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया. इस मीटिंग में केंद्रीयमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये ऐलान किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आती है, तो वह राष्ट्रीय फूड सिक्योरिटी स्कीम (National Food  Security Scheme)  के तहत  राज्य के गरीब लोगों को 1 रुपए में  खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जाएंगे. दरअसल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ओडिशा में सत्ता में आती है, तो वह 3.26 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल और नमक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत सिर्फ 1 रु में  देगी.

बता दे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 किलोग्राम चावल रियायती मूल्य पर दिया जाता है और ओडिशा सरकार गरीबों को 1 रुपए  किलो चावल मुहैया करा रही है. लाभार्थी 1 किलो चावल खरीदने के लिए केवल 1 रुपये का भुगतान करेंगे. जिसकी बाजार में कीमत 31 रुपए प्रति किलोग्राम है. उन्होंने यह भी कहा, "लोगों ने ओडिशा में बेईमान सरकार को हटाने और भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना लिया है".

केंद्रीयमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा है कि भाजपा सरकार राज्य के सभी अस्पतालों में सुधार करेगी और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करने के लिए डॉक्टरों को नियुक्त करेगी. यह 1 लाख करोड़ रुपए के समर्पित कोष की मदद से सिंचाई नेटवर्क का विस्तार भी करेगा और कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं का  भी विकास करेगी.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण