बीस सालों से खेत की नरवाई नहीं जलाई

April 11 2019

कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके सामान्य कार्य भी उन्हें आम आदमी से अलग खड़ा कर देते हैं। इंदौर के पास  खंडवा रोड स्थित ग्राम मोरुद के 82 वर्षीय किसान श्री हाजी अब्दुल रहीम भी ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिन्होंने विगत 20  वर्षों से अपने खेत में नरवाई नहीं जलाई है। वे किसानों के लिए प्रेरक बन गए हैं।

कृषक जगत से हुई चर्चा में कृषक हाजी अब्दुल रहीम ने बताया कि वे गत 60 सालों से खेती कर रहे हैं। उनके पास 60 हेक्टर जमीन है, जिस पर वे सोयाबीन, मक्का ,गेहूं चना और आलू की खेती करते हैं। जब तक उन्हें नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान का पता नहीं था, तब तक तो वे भी गेहूं फसल के बाद बचे अवशेष यानी नरवाई को जलाते रहे। लेकिन करीब 20 वर्ष पूर्व कृषि कॉलेज से आए अधिकारियों ने नरवाई जलाने के नुकसान के बारे में बताया था तब से उन्होंने इससे तौबा कर ली और फिर कभी नरवाई नहीं जलाई। अपने चाचा की नसीहत पर अमल करते हुए उनके भतीजे श्री जावेद अनवर, जो कि ग्राम बोरलाय तहसील बड़वाह के बड़े कृषक हैं, ने भी तीन साल से नरवाई जलाना बंद कर दिया है।   

श्री रहीम ने कहा कि नरवाई को रोटावेटर से जमीन में मिला देने से  मित्र कीट नहीं मरते जो अगली फसल के लिए लाभदायक होते हैं। इसका खाद बहुत उपयोगी होता है। नरवाई के भूसे से पानी भी अवशोषित होता है, साथ ही जमीन की उर्वराशक्ति बनी रहती है। जबकि नरवाई जलाने से पर्यावरण तो प्रभावित होता ही है, जमीन को भी नुकसान पहुँचता है। उन्होंने कहा कि वे आसपास और मिलने वाले किसानों से नरवाई नहीं जलाने का आग्रह करते हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुनता। प्रशासन भी नरवाई नहीं जलाने की अपील करता है। लेकिन सख्ती नहीं होने से हालात नहीं बदले हैं। आपने सुझाव दिया कि सरकार को नरवाई जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इसके लिए अलग से कानून बनाना चाहिए तभी यह सिलसिला रुकेगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषक जगत