बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान की ओर से 4 मई से किसानों को मिलेगा बीज

April 29 2020

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान,  मोदीपुरम, मेरठ, उत्तर प्रदेश की ओर से इस वर्ष बासमती धान के बीज की बिक्री लॉक डाउन खुलने के बाद 2020 से शुरू की जा रही है कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आप अपनी बीज की मांग नीचे दिये फोन नम्बर पर फोन करके अथवा व्हाट्सएप के द्वारा  सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य दर्ज करा सकते हैं .

टेलीफोन न.- 01212888554

व्हाट्सएप नम्बर- 8630641798 

बीज की मात्रा दर्ज कराने के लिए नीचे दिए मांग पत्र के अनुसार अपनी सूचना दर्ज कराए. सभी प्रजातियों का बीज Rs85/ प्रति किलोग्राम है.

आगे की कायर्वाही के लिए आपका मांग पत्र प्राप्त होने के बाद सूचित किया जायेगा.

किसानों के लिये बासमती बीज मांगपत्र 

 राज्य.......................

 जिला.....................

 खंड (ब्लॉक).............

 गाँव......................

 किसान का नाम .........

 मोबाइल न0..............

 प्रजाति का नाम व मात्रा किलोग्राम में 

(बैग क्षमता 10 किग्रा बीज)

 पीबी 1121 ……………

 पीबी1718 ..............

 पीबी 1 ....................

 पीबी 1637 ……………

 पीबी 6 (1401) ..........

 पीबी 1728 ..............

 पीबी 1509 ...............

लेखक : डॉ. आर एस सेंगर, प्रोफेसर

सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, मेरठ

ईमेल आईडी: sengarbiotech7@gmail.com


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण