सेब भंडारण के लिए पांच निजी कोल्ड स्टोर मंजूर

August 24 2020

जम्मू-कश्मीर में सेब की बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने उच्च तकनीक वाले पांच निजी कोल्ड स्टोर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में सेब की सघन बागवानी पर विशेष कार्यक्रम चलाया गया है। सघन बागवानी से पैदा होने वाला सेब उच्च गुणवत्ता का होता है, लेकिन स्टोरेज सुविधा न होने से बागवानों को सेब सीजन का अधिकतम मुनाफा नहीं हो पाता। पांच नए नियंत्रित वातावरण कोल्ड स्टोर परियोजनाओं को मंजूर कर लिया गया है।

यह मंजूरी अतिरिक्त सचिव केंद्र सरकार की अध्यक्षता में आयोजित ईएमसी की बैठक में दी गई। निदेशक मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर एजाज अहमद भट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। प्रदेश सरकार ने सेब की सघन बागवानी कार्यक्रम पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में सेब की सघन बागवानी के लिए बागवानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें बाकायदा सब्सिडी दी जा रही है। आने वाले दिनों में उच्च गुणवत्ता वाले सेब की पैदावार बढ़ेगी, जिसे देखते हुए कोल्ड स्टोर क्षेत्र में निवेशकों को सब्सिडी देकर आकर्षित किया जा रहा है। केंद्र को कई अन्य प्रस्ताव भी भेजे गए हैं जिनकी औपचारिकताएं पूरी होने पर मंजूरी दी जाएगी।

ऐसे आमदनी बढ़ाते हैं कोल्ड स्टोर

तुड़ान के बाद सेब को बागवान सीधे मंडी में भेज देते हैं। भंडारण व्यवस्था नहीं होने से सीजन के दौरान ही बागवान पैदावार को बेच देते हैं, जिससे उन्हें कम दाम मिलता है। कोल्ड स्टोर खुलने से सेब को ग्रेडिंग के बाद कोल्ड स्टोर में भेजा जाएगा। भंडारण होने से सेब को ऑफ सीजन में भी बेचा जा सकेगा। सेब की बागवानी मुख्य रूप से कश्मीर संभाग में होती है जबकि जम्मू संभाग की टेंपरेट जोन (बर्फीले इलाके) में भी सेब की बागवानी की जाती है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala