हिमाचल के बागवानों को उद्यान विभाग देगा 55 हजार अमेरिकन सेब के पौधे

February 14 2022

उद्यान विभाग का थियानबाग फार्म प्रदेश के बागवानों को जल्द सेब की अमेरिकन वैरायटी के 55 हजार पौधे उपलब्ध कराएगा। एक पौधे की कीमत 400 रुपये होगी। फार्म में ग्राफ्टेड प्लांट्स की लगभग 15 किस्में बिकने के लिए तैयार हैं। अभी लगभग 20 हजार से अधिक पौधों की मांग विभाग के पास आ चुकी है। स्थानीय बागवानों को विभाग प्राथमिकता पर मांग के मुताबिक पौधे देगा। प्रदेश के अन्य जिलों के बागवानों को भी पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। करीब दो सप्ताह पहले विभाग ने ये पौधे बेचने की तैयारियां पूरी की हैं। क्षेत्र में भारी बर्फबारी से बिक्री का कार्य रुका था।

थियानबाग फार्म में अभी दो से ढाई फीट बर्फ है। फार्म को जाने वाली सड़क बंद है। इस कारण पौधों की बिक्री में विलंब हो रहा है। उद्यान विभाग ने करीब एक वर्ष पहले थियानबाग में कृषि विभाग की 170 बीघा जमीन पर अमेरिका से सेब के 229222 पौधे मंगवाए थे। विभाग के पास कुल 44 किस्मों के पौधे हैं, जिनमें 155457 रूट स्टॉक, 73145 ग्राफ्टेड और 620 पौधे नाशपाती के हैं। कोई पौधा बीमारी से ग्रस्त न हो, इसलिए विभाग ने सभी ग्राफ्टेड पौधों को एक वर्ष तक फार्म में क्वारंटीन पर रखा था। अब सभी पौधे बिक्री के लिए तैयार हैं।

यह है लगाने की विधि

एसएमएस राजगढ़ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पौधे को लगाने के लिए जो गड्ढा तैयार किया जाता है, उसकी लंबाई-चौड़ाई और गहराई तीन फीट होनी चहिए। 15 से 20 दिन तक पौधे को नियमित सिंचाई की जरूरत रहती है। इन पौधों की खासियत यह है कि पौधा लगाने के दो वर्ष बाद ही सैंपल देना शुरू कर देगा। इससे बागवान पाल्टियों में भी इन पौधों की कलमें कर सकते हैं। उपनिदेशक सतीश शर्मा ने बताया कि लगभग 55 हजार ग्राफ्टेड पौधे थियानबाग फार्म में बिक्री के लिए तैयार हैं। फार्म में ढाई से तीन फीट बर्फ जमा होने के कारण बिक्री का कार्य शुरू नहीं हो पाया था।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala