मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगने से आयातक बेचैन

February 18 2022

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने 20 दिसम्बर 2021 को जो अधिसूचना जारी की थी उसमें 31 मार्च 2022 तक खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के माध्यम से विदेशों से मूंग का आयात करने की अनुमति दी गई थी लेकिन 11 फरवरी 2022 को मंत्रालय ने अचानक एक अधिसूचना जारी करके इसके आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। इससे आयातकों में बेचैनी एवं घबराहट काफी बढ़ गई है। जिन आयातकों ने आगामी पोजीशनों के शिपमेंट के लिए मूंग का अनुबंध कर रहा है उसमें खलबली मची हुई है। आयातक सरकार से इस निर्णय के वापस लेने की जोरदार मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दलहनों की इस तरह की आयात-निर्यात नीति सही नहीं है और इससे भारी असंतोष पैदा हो रहा है।

कुछ आयातकों ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का संकेत दिया है। समीक्षकों का मानना है कि अदालत से इस पर स्थगन आदेश आसानी से मिल सकता है इसलिए सरकार को उससे पूर्व ही अपना निर्णय वापस ले लेना चाहिए। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मूंग की आयात नीति को संशोधित किया गया है और तत्काल प्रभाव से इसे मुक्त सूची से हटाकर प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है। पहले कहा गया था कि आयातक 31 मार्च 2022 तक मूंग का आयात अनुबंध कर सकते हैं और उस तिथि तक के लदान एवं बिल के आधार पर 30 जून 2022 तक या पूर्व बंदरगाहों पर पहुंचने वाले माल को सीमा शुल्क विभाग द्वारा निकासी की स्वीकृति दी जाएगी। 

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने 20 दिसम्बर 2021 को जो अधिसूचना जारी की थी उसमें 31 मार्च 2022 तक खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के माध्यम से विदेशों से मूंग का आयात करने की अनुमति दी गई थी लेकिन 11 फरवरी 2022 को मंत्रालय ने अचानक एक अधिसूचना जारी करके इसके आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। इससे आयातकों में बेचैनी एवं घबराहट काफी बढ़ गई है। जिन आयातकों ने आगामी पोजीशनों के शिपमेंट के लिए मूंग का अनुबंध कर रहा है उसमें खलबली मची हुई है। आयातक सरकार से इस निर्णय के वापस लेने की जोरदार मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दलहनों की इस तरह की आयात-निर्यात नीति सही नहीं है और इससे भारी असंतोष पैदा हो रहा है।

कुछ आयातकों ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का संकेत दिया है। समीक्षकों का मानना है कि अदालत से इस पर स्थगन आदेश आसानी से मिल सकता है इसलिए सरकार को उससे पूर्व ही अपना निर्णय वापस ले लेना चाहिए। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मूंग की आयात नीति को संशोधित किया गया है और तत्काल प्रभाव से इसे मुक्त सूची से हटाकर प्रतिबंधित सूची में दाल दिया गया है। पहले कहा गया था कि आयातक 31 मार्च 2022 तक मूंग का आयात अनुबंध कर सकते हैं और उस तिथि तक के लदान एवं बिल के आधार पर 30 जून 2022 तक या पूर्व बंदरगाहों पर पहुंचने वाले माल को सीमा शुल्क विभाग द्वारा निकासी की स्वीकृति दी जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat