मटर के दामों में उछाल, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

March 25 2022

मटर के दामों में फिर से उछाल आया है। बीते सप्ताह मटर 25 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। अब यह दाम 35 से 45 रुपये तक पहुंच गए हैं। गुरुवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर 40 रुपये प्रति किलो बिका। मटर के दामों में आए उछाल के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। सोलन सब्जी मंडी में मटर की फसल लगभग सभी क्षेत्रों से आने लगी है। आमतौर पर मटर की तीन से पांच बार तुड़ाई होती है।

ऐसे में यदि दाम न मिले तो किसानों का खर्च तक नहीं निकल पाता। आढ़तियों के अनुसार कुछ दिनों में मटर के दामों में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। उधर, सब्जी मंडी सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि अब तक मंडी में कुल 785 क्विंटल मटर की खेप पहुंच चुकी है। शुरूआती दौर में बसाल, देवठी, डांगरी से मटर मिल रहा है। अब सिरमौर और शिमला के क्षेत्रों से भी मटर आना शुरू होगा। इन दिनों 35 से 45 रुपये तक मटर बिक रहा है।

मंडियों में बढ़ने लगी मटर की खेप

मटर की फसल की खेप भी बढ़ने लगी है। अब तक 785 क्विंटल मटर मंडी में पहुंच चुका है। वीरवार को भी 311 क्विंटल मटर पहुंचा। अगले सप्ताह से यह खेप दो से तीन गुना बढ़ जाएगी। मटर की खेप बढ़ने के साथ ही दामों में भी उछाल आएगा। कोरोना महामारी के दौर में हुए नुकसान के बाद अब किसानों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। सब्जी मंडियों में आढ़तियों के पास मटर के ढेर लग रहे हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala