बिहार में सेब की खेती, राज्य सरकार के प्रयासों से संवर सकती है किसानों की जिदंगी

September 08 2022

सेब का सीजन शुरू हो गया है. जिसमें बाजारों में इन दिनों हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के सेब दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, अगर सब कुछ सहीं हुआ तो आने वाले कुछ सालों में बिहार का सेब भी बाजारों में अपनी जगह बनाए हुए नजर आएगा. इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से प्रयास शुरू हो गए हैं. उम्मीद है कि बिहार सरकार के इन प्रयासों से राज्य के किसानों की जिदंगी संवर सकती है. आईए जानते हैं कि विशेषज्ञ बिहार में सेब की खेती को लेकर क्या कहते हैं.
अब तक हम यही जानते आए हैं कि सेब ठंडे प्रदेशों में होता है. जैसे कि हिमाचल प्रदेश या कश्मीर. लेकिन बिहार में भी इसकी खेती शुरू की गई है. इस बात ने सब लोगों को हैरत में डाल दिया है. बेगूसराय जिले में सेब की खेती शुरू की गई है.बिहार सरकार भी अपने स्तर से इसकी खेती को बढ़ावा दे रही है.
बिहार के किसानों के लिए वरदान से कम नहीं यह अवसर
देश के जाने माने फल वैज्ञानिक डाक्टर एसके सिंह बिहार में फलों को लेकर सालों से शोध करते हुए किसानों को नई दिशा दिखा रहे हैं . डाक्टर सिंह ने बिहार में सेब की खेती को लेकर किसानों की उत्सुकता पर बात करते हुए टीवी9 को बताया कि यह बिहार के स्थानीय किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ परेशानियां आई थी. लेकिन, अब सामाान्य गति से सेब की खेती आगे बढ़ रही है. बिहार सरकार के सहयोग से किसान अब आगे आ रहे हैं.
बिहार में सेब के खास किस्म की खेती
डाक्टर एस के सिंह के मुताबिक  अधिक तापमान के लिए एक खास किस्म तैयार की गई है, जिसका नाम है हरमन-99 है. यह किस्म ऐसे स्थान के लिए ही तैयार की गई है, जो गर्म हैं और जहां तापमान ज्यादा है. हरमन-99 राजस्थान में भी उगाया जा रहा है और खेती सफल हो रही है. इस लिहाज से बिहार में भी इसकी खेती आसानी से की जा सकती है.