बागवानों के लिए फलदार पेड़ों के नए बगीचे विकसित करने का सही समय है। बागवान मार्च तक फलदार पेड़ों के बगीचे विकसित कर पाएंगे और यह कार्य करते समय बागवानी विशेषज्ञों की राय जरूर लें। ताकि बगीचों को विकसित करने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। बागवानी वैज्ञानिकों की सलाह लेकर ही नए बगीचे तैयार करें, तभी फलों की अच्छी पैदावार ली जा सकेगी।
बगीचे तैयार करते समय सेब और अन्य फलों के पौधों का सही चयन करके ही लगाएं। फलदार पौधों को लगाने से पहले उचित दूरी पर सही माप के गड्ढे तैयार कर पौधों का सही उपचार करके बगीचे विकसित करें। बगीचे तैयार करने से पहले बागवानी विशेषज्ञों की राय लेकर गड्ढे खोदकर सही तरीके से नए पौधों को लगाएं। अन्यथा फलदार पौधों को बीमारियां और कीट तबाह कर सकते हैं।
सही आकार के गड्ढे बनाएं
बागवान अगर नए बगीचे विकसित करना चाहते हैं तो सही आकार के गड्ढे बनाएं। पौधे से पौधे की दूरी 25 से 30 फीट की रखें। प्रत्येक गड्ढे की नीचे की मिट्टी एक तरफ और शेष मिट्टी दूसरी तरफ रखें। इस मिट्टी में उपयुक्त मात्रा में गोबर की गली सड़ी खाद मिला दें। गड्ढे की ऊपर की मिट्टी नीचे और नीचे की मिट्टी ऊपर भर लें और उपचार किए नए पौधे लगा लें।
बागवानी विशेषज्ञ डा. एसपी भारद्वाज कहते हैं कि मार्च तक फलदार पौधे लगाकर नए बगीचे विकसित करने का उचित समय है। किस क्षेत्र में कौन सी किस्म के फलदार पौधे लगाए जा सकते हैं, यह विशेषज्ञों से राय लेकर ही बगीचे विकसित करें।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala