प्याज फसल को गुलाब ने नुकसान पहुंचाया

October 07 2021

त दिनों सितम्बर के दूसरे पखवाड़े में आए ‘गुलाब’ तूफान ने प्याज किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। वर्षा से हजारों हेक्टेयर में लगी फसल खराब हुई वहीं भंडार गृह में रखा स्टॉक भी खराब हुआ है। व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में प्याज फसल प्रभावित हुई है। राजस्थान में तो 25 प्रतिशत से अधिक फसल खराब होने की रिपोर्ट है। मंडियों में आवक कम होने से प्याज के रेट में तेजी है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat