पौधा लगाने के तीन साल बाद ही नींबू की फसल हो जाएगी शुरू

October 04 2022

एक ऐसी नई प्रजाति विकसित की गई है जिसमें तीसरे साल में ही नींबू पककर आप की टोकरी में आ जाएगा। नींबू की बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह खबर फायदा करने वाली है। इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) के वैज्ञानिक पिछले कुछ समय से नींबू की नई प्रजाति विकसित करने पर जुटे हुए थे। वैज्ञानिकों ने उसमे एसिड और रस की मात्रा का ध्यान रखा। आईसीआर ने इसका नाम रखा है थार वैभव।

वैज्ञानिकों ने नींबू की बहुत खासियत बताई एक पौधा देगा 60 किलो नींबू

आईसीएआर के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह एसिड लाइम की नई वैरायटी है। इसमें रस की मात्रा 49 परसेंट और एसिड की मात्रा 6.84% मिलेगी। पौधे लगाने के 3 साल बाद फूल और बाद में फल आने शुरू हो जाएंगे. एक पौधा करीब 60 किलोग्राम तक फल देगा. पौधे पर 3 से 9 नींबू का एक गुच्छा होगा।