पपीते की खेती पर इस राज्य में मिल रही है 75 % सब्सिडी, यहां करें रजिस्ट्रेशन

November 17 2022

बिहार सरकार पपीते की खेती को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी तक अनुदान दे रही है. ऐसे में पपीते की खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ असानी से उठा सकते हैं. दरअसल, बिहार सरकार प्रदेश में फलदार वृक्षों की खेती को बढ़ावा देना चाहती है. यही वजह है कि वह पपीत सहित कई फलदार वृक्षों की खेती पर सब्सिडी दे रही है. पर आज हम केवल पपीता पर ही बात करेंगे. दरअसल, राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार में पपीते की खेती करने वाले किसानों की संख्या धीरे- धीरे बढ़ती जा रही है. साथ ही इन किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है.
बिहार से बाहर के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं
जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार एक हेक्टेयर जमीन पर पपीते की खेती करने के लिए 60000 रुपये पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. यानी कि सरकार आपको 45000 रुपये का लाभ दे रही है. यदि आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीपे की खेती पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का निवासी होना अनिवार्य है. बिहार से बाहर के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9