आलू बीज के दामों में फिर उछाल, एक हफ्ते में 11 सौ रुपये क्विंटल महंगा

December 14 2021

आलू के बीज के दामों में अचानक उछाल आया है। एक हफ्ते में ही यह 1100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है। आलू उत्पादक जालंधर के गोदामों से बीज खरीदकर ला रहे हैं। आलू की कच्ची फसल की पटाई के बाद अब किसान आलू की चार महीने वाली फसल को बीजने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए किसानों ने आलू का बीज पंजाब के गोदामों से लाकर अपने गोदामों और घरों में रखना शुरू कर दिया है।

नवंबर के अंत और दिसंबर के शुरूआती दिनों में बीज की कीमत 1400 रुपये प्रति क्विंटल तक रही, लेकिन छह दिसंबर के बाद बीज की कीमत अचानक 1400 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। जो किसान शुरुआती दिनों में बीज की खरीब नहीं कर पाए, अब उन्हें महंगी कीमत में बीज की खरीद करनी पड़ रही है। किसान मदन लाल ने बताया कि उन्होंने करीब 500 कनाल में आलू की चार महीने वाली फसल लगानी है।

दिसंबर की शुरुआत में ही उन्होंने जालंधर से 300 क्विंटल बीज की खरीद कर ली थी। एक कनाल में एक क्विंटल बीज की जरूरत रहती है। इस लिहाज से उन्होंने 500 क्विंटल बीज की जरूरत है। इस समय उन्हें 200 क्विंटल बीज और चाहिए। पहले जहां उन्होंने बीज 1400 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदा था। अब उन्हें 2500 रुपये के हिसाब से बीज की खरीद करनी पड़ेगी। इसके बाद फसल पर चार महीने तक होने वाला खर्च अलग।

किसान रोहित कुमार का कहना है कि अभी फसल लगाने में दो हफ्ते बाकी है। उचित रखरखाव की व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में बीज नहीं खरीदा। अब बीज महंगा हो चुका है और उन्हें बीज खरीदने के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया की जिले में लगभग 500 हेक्टेयर जमीन में आलू की फसल लगती है। यह फसल ज्यादातर बड़े किसान ही लगाते हैं। सर्दी के दिनों की इस फसल की पैदावार कच्ची फसल के मुकाबले अधिक होती है। इस फसल से जुड़े किसी तरह के परामर्श के लिए किसान जिला कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala