आलू बीज के घटे दाम, 1400 रुपये की बचत

November 22 2021

आलू की बिजाई करने वाले किसानों को इस बार बीज की कीमत में राहत मिली है। किसानों को इस बार पिछले साल से कम दाम पर आलू का बीज मिलेगा। किसानों की मांग है कि आलू का बीज दो हजार रुपये तक प्रति क्विंटल मिलना चाहिए। सहकारी सभाओं में आने वाला आलू बीज किसानों को इस बार 3760 रुपये एक क्विंटल मिलने लगा है।

पिछले साल यह बीज 5160 रुपये प्रति क्विंटल मिला था। इससे किसान काफी परेशान थे। हालांकि, सरकार ने किसानों को इस बार आलू बीज में एक क्विंटल पर करीब 1400 रुपये की राहत दी है, लेकिन किसानों का कहना है कि इस कीमत को ओर कम किया जाए। जिला कांगड़ा में कई किसानों की साल भर की रोजी-रोटी आलू की फसल से चलती है।

आलू का बीज महंगा मिलने से किसान फसल नहीं लगा पाते हैं। इससे उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट छा जाता है। किसानों का यह भी आरोप है कि आलू बीज किसानों को महंगा मिलता है, जबकि आलू के बेचने पर किसानों को इसके अच्छे दाम नहीं मिल पाते हैं।

उस समय न सरकार और न ही कृषि विभाग किसानों की मदद को कोई आगे आता है। किसानों का कहना है कि सरकार को सेब की तर्ज पर आलू का भाव भी निर्धारित करना चाहिए। किसान रविंद्र राणा, उत्तम गोस्वामी, प्रेम चंद, शोभन राम, सुभाष चंद, कमलजीत, पूर्व प्रधान जोंगा राम, विनोद कुमार, किशोरी लाल आदि का कहना है कि आलू का बीज इससे भी कम दाम में किसानों को मिलना चाहिए।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala