अब सब्जियों की फसल का भी करा सकते हैं बीमा

December 05 2022

छत्तीसगढ़ सरकार अपने किसानों को एक बड़ा तोहफा दे रही है. दरअसल राज्य सरकार की ओर से सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. अब यहां के किसान निश्चिंत होकर सब्जियों की भी खेती कर सकते हैं. सब्जी की फसल बर्बाद होने की एवज में किसान मुआवजे के हकदार होंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा
इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार अपने किसानों को एक बड़ा तोहफा दे रही है. दरअसल राज्य सरकार की ओर से सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. अब यहां के किसान निश्चिंत होकर सब्जियों की भी खेती कर सकते हैं. सब्जी की फसल बर्बाद होने की एवज में किसान मुआवजे के हकदार होंगे.
15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ये सुविधा पीएमएफबीवाई (PMFBY) के तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना में शामिल है. छत्तीसगढ़ के किसान 15 दिसंबर तक सब्जी फसलों की खेती करके फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
72 घंटे के अंदर देनी होगी सूचना
इस योजना के तहत किसान को यदि व्यक्तिगत नुकसान भी हुआ है तो उसे इसका लाभ मिलेगा. पहले सिर्फ सामूहिक स्तर पर खराब फसल पर लाभ मिलता था. किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी के तहत मिल जाती है. किसान को फसल नुकसान होने की स्थिति में 72 घंटों के अंदर बीमा कंपनियों और कृषि विभाग को सूचना देनी होती है.
इतना देना होता है प्रीमियम
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2%, रबी फसलों के लिए 1.5% और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम देना होती है. हाल ही में सरकार ने दावा किया है कि पिछले 6 सालों में किसानों ने जो प्रीमियम दिया है, उससे 5 गुना राशि उन्हें मुआवजे के तौर पर सौंपी गई है.