अब कम उपजाऊ ज़मीन पर कैक्टस लगाकर किसान होंगे मालामाल

December 23 2022

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत केंद्र सरकार का इरादा बंजर और कम उपजाऊ जमीन पर कैक्‍टस की खेती कराने का है। जैव-ईंधन (Bio-Fuel) और जैव-उर्वरक (Bio-fertiliser) के उत्पादन में कैक्टस के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाशने का काम भी सरकार ने शुरू कर दिया है, इसका दोहरा फायदा होगा। एक तो इससे कैक्‍टस की मांग बढ़ने से किसानों को अच्‍छे पैसे मिलेंगे। दूसरा जैव ईंधन उत्‍पादन बढ़ने से सरकार को कच्‍चे तेल के आयात पर कम खर्च करना पड़ेगा।