राज्य सरकार ने फिर से पर्याप्त यूरिया उपलब्ध होने का किया दावा

August 27 2020

राज्य मुख्यालयराज्य सरकर ने एक बार फिर से दावा किया है कि प्रदेश में यूरिया कहीं कोई कमी नहीं है और प्रदेश के हर जिले में इसका पर्याप्त स्टॉक है। बुधवार को देर रात जारी एक बयान में सरकार की ओर से दावा किया गया है कि चालू खरीफ सीजन में अगस्त तक का लक्ष्य 22.89 लाख टन है और उसके एवज में अब तक प्रदेश में 28.11 लाख टन यूरिया प्रदेश में आ चुकी है जो कि अब तक की कुल आपूर्ति का 123 प्रतिशत है। यह भी बताया गया है कि इस वर्ष अभी तक 23.45 लाख टन यूरिया का वितरण किया गया है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 16.63 लाख टन वितरण किया गया था। यह भी बताया गया है कि यूरिया की बढ़ी मांग पर कृषि विभाग की कड़ी नजर है। प्रदेश में उर्वरकों का वितरण शत-प्रतिशत पॉस (पीओएस) मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। जिस किसी भी जिले में यूरिया की समस्या उत्पन्न होती है विभाग की ओर से उसका निस्तारण प्राथमिकताके आधार पर किया जा रहा है। इसके अलावा ओवर रेटिंग तथा कालाबाजारी न हो इसके लिए भी प्रदेश भर में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Live Hindustan