मिर्च टास्क फोर्स समिति में खरगोन जिले से पांच मनोनीत

October 26 2020

भारतीय मसाला बोर्ड,भारत सरकार की मिर्च टास्क फोर्स समिति में खरगोन जिले से पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया है। इनमें कृषक और अधिकारी शामिल हैं। 55 सदस्यीय इस समिति में म.प्र. के 4 अन्य  सदस्य भी शामिल किए गए हैं। खरगोन जिले से जिन पांच लोगों को मनोनीत किया गया है,वे इस प्रकार हैं- श्री के.के.गिरवाल,उप संचालक (उद्यानिकी) खरगोन, डॉ. एस. के.त्यागी,उद्यानिकी वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केंद्र,खरगोन, श्री महेन्द्र सिंह,ग्राम कटोरा तहसील बड़वाह जिला खरगोन, श्री मनोज कुशवाह,ग्राम गोवाड़ी, पोस्ट गोगावां जिला खरगोन और श्री मोहन सिंह सिसोदिया,ग्राम बैजापुर,ब्लॉक गोगावां जिला खरगोन।बता दें कि मिर्च टास्क फोर्स समिति का गठन मुख्यतः वाणिज्यिक संभावनाओं के प्रभावी रूप से दोहन के लिए किया गया है। मनोनीत सदस्यों को कई शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat