मध्य प्रदेश सरकार भरेगी किसानों का बीमा प्रीमियम

July 08 2021

मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल ने यहां बताया कि सरकार किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम भरने जा रही है। जिसके लिये शीघ्र निर्णय होगा। इस निर्णय से ऐसे किसान लाभान्वित होगें जो छोटे व मंझौले हैं लेकिन वे किसी कारणवश प्रीमियम तक नहीं भर पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें कृषि फसलों के बीमा का लाभ नही मिल पा रहा हैं। इसी तरह से किसानों को एक ही स्थान पर कृषि उपकरण से लेकर अन्य सामानों व बीज तथा कीटनाशक व दवाईयों के अच्छे क्वालिटी व कम दर में उपलब्ध कराने के लिये मंडी परिसर में केंटिन प्रारंभ करने पर विचार चल रहा हैं। जिस पर भी शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। इसके अलावा मंडी में आने वाले किसानों के लिये अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर क्लिनिक सुविधा प्रारंभ होगी। जिसमें किसानों की  सभी  जांच होगी और उसके कार्ड भी बनेगें। श्री कमल पटेल ने यह जानकारी बालाघाट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी । इस दौरान आयुष एंव जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य भी मौजूद रहे।  

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अमानक खाद व बीज के विक्रेताओं को चेताते हुये कहा कि ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। अमानक सामग्री बेचने वाले के लायसेंस निरस्त होगें और एफआईआर भी दर्ज होगी। बालाघाट में पिछले दिनों जबलपुर की संभागीय कृषि टीम को सहयोग नहीं करने के मामले में कृषि अधिकारी को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat