देश में इस वर्ष 427 लाख मीट्रिक टन गेहूं होगी खरीदी

March 10 2021

भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के सचिव ने राज्य खाद्य सचिवों के साथ आगामी रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान गेहूं और केएमएस 2020-21 की (रबी फसल) के दौरान चावल की खरीद व्यवस्था पर आयोजित बैठक में राज्यों द्वारा समर्थन मू्ल्य पर गेहूं खरीदी के लक्ष्य तय किये गये। बैठक में म.प्र. को 135 लाख टन गेहूं खरीदने की अनुमति मिली है।

रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान कुल 427.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान लगाया गया है जो रबी विपणन सीजन 2020-21 के दौरान हुई 389.93 लाख मीट्रिक टन से 9.56 प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार, वर्तमान केएमएस 2020-21 की आगामी रबी फसल के दौरान (रबी फसल) में चावल की कुल 119.72 लाख मीट्रिक टन खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो केएमएस 2019-20 के दौरान (रबी फसल) में हुई चावल की खरीद 96.21 लाख मीट्रिक टन से 24.43 प्रतिशत अधिक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्थान में 22 लाख मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख मीट्रिक टन, पंजाब में 130 लाख मीट्रिक टन एवं हरियाणा में 80 लाख टन गेहूं की खरीदी होगी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat